सोना 150 रुपए चमका और चांदी में 400 रुपए की गिरावट






नई दिल्ली(जी.एन.एस) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में रही तेजी और स्थानीय बाजार में त्योहारी मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चमककर 32,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग घटने से चांदी 400 रुपए की गिरावट में 39,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 14.70 डॉलर की बढ़त में शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,218.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 14.90 डॉलर की तेजी में सप्ताहांत पर 1,221.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।


बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु को बल मिला है। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 14.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

source Report Exclusive

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ