हनुमानगढ़। सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सोमवार को कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत हुई। कलश यात्रा दुर्गा पूजा स्थल से खुंजा नहर तक पहुंची। 51 कलश सिर पर धारण किए हुए महिलाएं मां का गुणगान करते हुए चल रही थी। प्रदीपपाल ने बताया कि कल 16 अक्टूबर की सायं मां के दरबार में कलाकार सुन्दर-सुन्दर झाकियों की प्रस्तुति देंगे। 17 अक्टूबर को मां की भक्ति संध्या होंगी जिसमें श्रीराम प्रभात फेरी मण्डल द्वारा मां की महाआरती की जाएगी। इसके बाद दर्शन मिढ्ढा ग्रुप, रूबी ग्रुप, सांवरिया आर्टस ग्रुप द्वारा मां की आकर्षक झाकियां दिखाई जाएगी।
18 अक्टूबर को मां के दरबार में दोपहर को भण्डारा लगाया जायेगा तथा रात्रि को विशाल जागरण होगा। जागरण का शुभारंभ प्रसिद्ध उद्योगपति श्रीमति उमा खडग़ावत, गौ भक्त इन्द्र हिसारिया, नगरपरिषद् लेखाधिकारी राकेश मेहन्दीरता करेंगे। जागरण में नरेश पंवार बीकानेरी, वंदना अरोड़ा हिसार, श्रीगंगानगर से विक्की शर्मा, ऐलनाबाद का राजेन्द्र म्यूजिकल ग्रुप, चन्द्र आर्टस ग्रुप दिल्ली से अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 19 अक्टूबर को पूर्णाहूति, सिंदूर दान के साथ प्रतिमा का खुंजा नहर में विसर्जन कर दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन होगा। सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अजीत मण्डल, सचिव बजरंग बली, कोषध्यक्ष स्वपन बसु, उप सचिव पार्थ सरकार, चंदन राजपूत, उपकोषाध्यक्ष रमेश राय, माणिक, प्रवक्ता सुनील बर्मण, संगठन मंत्री राजेश बंसल, दलीप लोकवाणी, धीरजराज, फूल कुमार, रमेश बर्मन, सूर्य, राजेश, दीपक, कमेटी संरक्षक पार्षद महेश शर्मा तैयारियों में जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे