श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान चुनाव कार्य से डयूटी कटवाने के लिये केन्द्रीय व राज्य कार्मिकों द्वारा बिमार होने का तर्क दिया जाता है। ऐसे कार्मिकों के स्वास्थ्य की जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा की जायेगी।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन सैनी ने बताया कि चुनाव के दौरान कुछ कार्मिक मेडिकल के लिये आवेदन कर रहे है। इसके लिये जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिये मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। यह बोर्ड प्राप्त समस्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कर आवेदित कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र कार्मिक की आईडी फोटो सिग्नेचर सहित उपलब्ध करवानी होगी। गठित बोर्ड संबंधित को जांच रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेगें। मेडिकल बोर्ड में मेडिकल ज्यूरिस्ट, मेडिसीन विशेषज्ञ, शल्य रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग एवं स्त्रा रोग विशेषज्ञ को शामिल किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे