16 पीटीडी लिंक रोड़ झाडियों से अटि,दुर्घटना की संभावना।



समेजा कोठी। गांव से आधा किलोमीटर दूरी पर पश्चिम की ओर स्टेट हाईवे से लिंक रोड़ निकलती हैं जो कि 16 पीटीडी,19 पीटीडी,बरूवाला आदि सीमावर्ती गांवों व ढाणियों को जोड़ती हैं पर इन दिनों मुसाफिरों का आगामन मुश्किल हुआ पड़ा हैं।सड़क के दोनों तरफ कांटेनुमा झाडिया उग कर बड़ी बड़ी हो चुकी हैं जिससे मोटरसाईकल भी मुश्किल से गुजर पाता हैं।इस लिंक सड़क पर हर रोज सैकण्डों साधन गुजरते हैं जिसमें स्कूल वैन भी शामिल हैं।सड़क पर झाडिया होने से दुसरे वाहन को साईड नही मिल पा रही हैं।राहगीरों की मांग हैं की समेजा सरपंच मनरेगा के तहत सफाई करवाये जा जनहित को ध्यान में रख मजदूर लगाकर झाडिया हटवा देनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ