महिलाओं की मेगा मैराथन का हुआ आयोजन


अधिक से अधिक मतदान का दिया संदेश

श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदान दिवस 7 दिसम्बर को अधिक से अधिक मतदान हो तथा मतदान के प्रति आम नागरिक जागरूक हो, इसके लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महिला मेगा मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ज्ञानाराम, स्वीप नोडल अधिकारी व सीईओ चिन्मयी गोपाल ने हरी झण्डी दिखाकर रामलीला मैदान से रवाना किया। मैराथन दौड रामलीला मैदान से बीरबल चौक, भगतसिंह चौक, गंगासिंह चौक, मुख्य डाकघर, डॉ. भीमराव अम्बेडक राजकीय महाविधालय के आगे से होते हुए महाराजा गंगासिंह स्टेडियम पहुंची। महिला वर्ग की मेराथन के पश्चात पुरूष वर्ग की मेराथन का आयोजन किया गया। मेराथन में हजारों की तादात में युवाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन  नखतदान बारहठ, एडीएम सतर्कता गोपाल बिरदा, खेल अधिकारी सरजीत सिंह, सेवानिवृत खेल अधिकारी  सुरजाराम सिहाग, मदन लाल सोनी, कोच एस.एस. बराड़ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ