Advertisement

Advertisement

मतदाता जागरूकता के लिये अभियान जारी



गैस सिलेण्डर के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का संदेश
श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदान का प्रतिशत बढाने के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को हर ऐंगल से जागरूक करने के लिये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाये जा रहे है। प्रत्येक गृहणी तक मतदान करने का संदेश पहुंचे, इसके लिये रसोई गैस सिलेण्डर के उपर भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि आगामी 7 दिसम्बर 2018 को जिले की 6 विधानसभाओं में शत- प्रतिशत मतदान हो, इसको लेकर मतदाता जागृति अभियान चलाया जा रहा है। रसद विभाग द्वारा रसोई गैस सिलेण्डरों के माध्यम से प्रत्येक रसोई तक मतदान करने का संदेश भिजवाया जा रहा है। नगरपालिका रायसिंहनगर द्वारा कठपुतली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। डीएवी, टीटी कॉलेज रायसिंहनगर में भी छात्रों व शिक्षक गणों को ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले की 6 विधानसभा में अधिकतम मतदान का प्रतिशत हो, इसके लिये शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संगठनों द्वारा रंगोली प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिताएं, भाषण, हस्ताक्षर अभियान के अलावा गांव-गांव में रैलियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement