श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 में शत प्रतिशत मतदाता मतदान करने पहुंचे, इसकी जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
स्वीप के नोडल अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने सामाजिक संगठनों की एक बैठक लेकर मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर संदेश पहुंचे ऐसे आयोजन करने का अनुरोध किया। मतदाता जागरूकता के लिए बस ऑपरेटर, टेम्पों चालको को भी मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई जाएगी। गंगानगर रोड़वेज, अनूपगढ डिपों के अलावा निजी बसों व टेम्पों पर मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली तथा मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्धेश्य मतदाताओं को इस बात के लिए जागरूक करना है, कि 7 दिसम्बर 2018 को मतदान दिवस के दिन प्रत्येक मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचे। लोकतंत्रा के उत्सव में हर मतदाता को मतदान करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे