नई दिल्ली(जी.एन.एस) पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी के साथ दो अरब डॉलर के कर्ज़ की धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपनी जांच का दायरा बढ़ा रहा है। ईडी ने अब नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हीरा कारोबारी की विदेशी संपत्तियों को भी जब्त करने पर विचार कर रहा है। इन संपत्ति का अनुमानित मूल्य करीब 4,000 करोड़ रुपए है।
पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ का घोटाला करके विदेश भागे हीरा करोबारी नीरव मोदी को मुंबई की विशेष अदालत ने एक महीने में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई करते हुए नीरव मोदी को 29 अक्टूबर तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। ईडी ने नए कानून के तहत नीरव को भगोड़ा घोषित करने की मांग की थी।
बैंक घोटाला सामने आने के बाद नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चोकसी और अन्य की कई एजेंसियां जांच कर रही हैं, दरअसल पंजाब नेशनल बैंक ने शिकायत की थी कि नीरव मोदी ने उसे 13000 करोड़ रुपये का चूना लगाया।
source Report Exclusive

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे