गाड़ियॉ होगी आंशिक रद्द
श्रीगंगानगर। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के सहारनपुर-अम्बाला रेलखण्ड पर अम्बाला-दुखेरी के मध्य ब्रिज संख्या 296-बी एवं पीलखनी-सरसवा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 229 स्थित पर आरसीसी बॉक्स लोन्चिग के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाऐं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण 21 अक्टूबर 2018 को इस रेल खण्ड पर संचालित होने वाली रेल सेवाऐं प्रभावित रहेंगी, जिसके तहत गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21 अक्टूबर 2018 को श्रीगंगानगर से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा अम्बाला स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला-हरिद्वार स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21 अक्टूबर 2018 को हरिद्वार से श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अम्बाला से श्रीगंगानगर के लिए संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हरिद्वार-अम्बाला स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे