श्रीगंगानगर। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर, डायरेक्टर एवं अभिनेता योगेश छाबड़ा मुम्बई से कल श्रीगंगानगर पहुंचे। वे यहां जमींदारा पार्टी की प्रत्याशी कामिनी जिन्दल को समर्थन देने पहुंचे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वे कामिनी जिन्दल के पिछले चुनाव में भी साथ रहे थे तथा उनकी विजयश्री ने एक इतिहास रच दिया था।
छाबड़ा ने कहा कि जनता फिर से कामिनी जिन्दल को भारी मतों से विजयश्री दिलाएगी ऐसा उनका मानना है। उन्होंने कहा कि इस बार भी वे सम्पूर्ण चुनाव के समय कामिनी जिन्दल के साथ रहेंगे तथा जनता को रीतियों-नीतियों से अवगत करवाएंगे। ज्ञात रहे कि श्रीगंगानगर निवासी योगेश छाबड़ा 1973 से पंजाबी एवं हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में जमे हुए हैं।
उन्होंने अब तक 70 से ज्यादा हिन्दी तथा 40 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में कार्य किया है। हीरोइन मीना कुमारी संग मूवी 'मेरे अपने', अभिनेता ऋषि कपूर संग मूवी 'जहरीला इंसान', अमजद खान संग मूवी 'चोर पुलिस' उनकी विशेष मूवीज है। इसके सिवा पंजाबी मूवी 'सरपंच' तथा 'विलायती बाबू' उनकी यादगार मूवीज हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे