मतदान दलों के पहुंचने के दिन से रहेगा अवकाश


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 7 दिसम्बर को होने वाले मतदान दिवस से पूर्व मतदान दल की रवानगी 6 दिसम्बर को तथा जो मतदान दल 5 दिसम्बर को रवाना होगें, ऐसे विद्यालयों में आवश्यकतानुसार स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में प्राप्त निर्देशों की पालना में जो मतदान दल 5 दिसम्बर को रवाना होगें, उन विद्यालयों में 5 से 7 दिसम्बर तक तथा जो दल 6 दिसम्बर को रवाना होगें, उन विद्यालयों में 6 व 7 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ