श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्रीगंगानगर व सादुलशहर विधानसभा के लिये लगाये गये सामान्य पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने मंगलवार को गंगानगर विधानसभा क्षेत्रा के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। सूचना केन्द्र में संचालित बूथ संख्या 46 व 47 का अवलोकन किया। उन्होंने मतदाताओं के आने व जाने के मार्ग, मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार इत्यादि की जानकारी ली। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाएं छाया पानी, शौचालय, एवं विशेष योग्यजनों व वृद्धजनों के लिये रैम्प इत्यादि की सुविधाओं को भी देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये।
चुनाव पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने विज्ञापन अधिप्रमाणन, पेड न्यूज व मीडिया प्रकोष्ठ का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार पुरोहित ने पर्यवेक्षक संतोष कुमार को बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले पार्टी, उम्मीदवारों के विज्ञापन जिले की 6 विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों, लेखादल व जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रतिदिन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रा में प्र्रेषित किये जा रहे है। न्यूज चैनल अधिप्रमाणन का कोई भी प्रकरण लम्बित नही है। इस प्रकोष्ठ को दो शिकायते प्राप्त हुई थी, जिनका निस्तारण कर दिया गया है।
विभिन्न न्यूज चैनलस पर लगातार निगरानी की जा रही है तथा समाचार पत्रों में पेड न्यूज के संबंध में भी एमसीएमसी की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। सोशल मीडिया व रेडियो में आने वाले समाचारों पर भी प्रकोष्ठ द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है।
इस अवसर पर एसीटीओ शनि प्रताप त्रिपाठी, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी व अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी एण्ड पेड न्यूज, मीडिया प्रकोष्ठ रामकुमार पुरोहित, प्रकोष्ठ में कार्यरत रामपाल, संतोख सिंह, नरेन्द्र बिनोचा, बद्रीप्रसाद, जयसिंह शेखावत, हरिन्द्र शर्मा,संदीप, रमनदीप सिंह, पूनम शर्मा, रिचा शर्मा सहित प्रकोष्ठ के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे