Advertisement

Advertisement

नामांकन के अन्तिम दिन 85 नामांकन जमा

                               

श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान 12 नवम्बर से प्रारम्भ हुई नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन 19 नवम्बर को जिले की 6 विधानसभाओं में कुल 85 नामांकन जमा हुए।
    जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि सूरतगढ विधानसभा के लिए बसपा से डूगरराम गेदर, निर्दलीय सत्यपाल मेघवाल, आईएनसी से हनुमान मील, आईएनसी से गंगाजल मील, निर्दलीय स्वर्णराम, महाराणा क्रान्ति पार्टी से गोपीराम, भारतीय युवा शक्ति से कृष्ण कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से हनुमान मील तथा निर्दलीय पवन कुमार मिश्र ने अपना नामांकन जमा किया।
    इसी प्रकार सादुलशहर विधासभा से बीजेपी से गुरूवीर सिंह ने दो पर्चे, आईएनसी से जगदीशचंद्र, एआरजेपी से बलवन्त निम्मिवाल, एसडी (एम) से निरजंन सिंह, बीएसपी से विनोद कुमार खिचड़, सीपीआई से अवतार सिंह, आरपीआई (ए) कृष्ण गोस्वामी, आईएनडी से ओम बिश्नोई तथा आम आदमी पार्टी से अंकित भांभू ने अपना पर्चा भरा।
    अनूपगढ विधानसभा से आम आदमी पार्टी से जगदीश, स्वधर्म पार्टी से तेजाराम, बहुजन समाज पार्टी से सुरजाराम ने नामांकन जमा किया। रासिंहनगर विधानसभा के लिए भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से श्योपतराम, आईएनसी से सोना देवी, शिरोमणी अकाली दल से सोना सिंह, निर्दलीय हरजीराम, निर्दलीय योदेशराज बोकोलिया, बीएसपी से कुम्भाराम, आईएनसी से सोनादेवी, निर्दलीय सोहन लाल नायक, निर्दलीय द्रोपदी तथा आम आदमी पार्टी से सुखविन्द्र सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।
    करणपुर विधानसभा के लिए निर्दलीय हरीराम रामगढिया, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से राय साहब, निर्दलीय से ममता, निर्दलीय से महेन्द्र कुमार रस्सेवट, बीजेपी से सुरेन्द्र पाल सिंह दो आवेदन, आईएनसी से गुरमीत सिंह, आईएनसी से रूपेन्द्र सिंह कुन्नर, निर्दलीय से शिव लाल भुकर, भारतीय रिपब्लिक से सुनील कुमार मेघवाल, निर्दलीय से पृथ्वीपाल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से रणजीत, निर्दलीय से दलजीत सिंह रंधावा, निर्दलीय से गुरबलपाल सिंह, दलित क्रान्ति दल से अमरजीत सिंह, अभिनव राजस्थान पार्टी से लालचंद तथा निर्दलीय सुखराम ने अपना नामांकन जमा करवाया।
    गंगानगर विधानसभा के लिए आईएनसी से अशोक चांड़क, निर्दलीय राजेश भारत, निर्दलीय राधेश्याम गंगानगर, एमएकेआरएपी से जसवन्त सिंह, निर्दलीय अमित खारीवाल, निर्दलीय प्रीत कालड़ा, निर्दलीय महेन्द्र सिंह, एलजेपी राहूल महर्षिया, ब्लॉक एसपी दयाराम, निर्दलीय अरविन्द जोशी, निर्दलीय जयदीप बिहाणी, बीजेपी से विनिता आहूजा, बीजेपी से दर्शन आहूजा, डीकेडी करिश्मा, निर्दलीय आनन्द टॉक, जेसी पार्टी से जाकिर हुसैन, निर्दलीय नन्दकिशोर बिहाणी, आप से अमित कारगवाल ने दो फार्म, निर्दलीय धीर सिंह, निर्दलीय कामिनी जिन्दल, निर्दलीय श्याम सुन्दर, निर्दलीय अशोक कुमार, आरपीआई (ए) से नरेन्द्र कुमार, निर्दलीय दीपक कुमार, एसएडी (एम) से बलकरण सिंह, निर्दलीय जगदीश रॉय तथा एमकेएडी से प्यारा सिंह, बहुजन समाज पार्टी व निर्दलीय के रूप में प्रहलाद राय टाक ने तथा निर्दलीय के रूप में राजकुमार गोड ने अपना नामांकन पत्रा दाखिल किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement