श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान गंगानगर विधानसभा में 4 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। निर्वाचन आयोग ने इसकी स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने बताया कि गंगानगर विधानसभा में मतदान केन्द्र संख्या 56, 57,65 व 123 के साथ एक-एक सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। इस प्रकार अब जिले में 1508 मतदान केन्द्र हो गये है। मतदान केन्द्र संख्या 56 पर 1454, मतदान केन्द्र संख्या 57 पर 1457, मतदान केन्द्र संख्या 65 में 1446 तथा मतदान केन्द्र संख्या 123 में 1441 मतदाता थे। इसी कारण से एक-एक सहायक मतदान केन्द्र स्वीकृत किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे