श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा सप्ताह का उद्घाटन एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम सोमवार को एडीआर सेन्टर श्रीगंगानगर में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह ढ्ढढा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता गोपाल राम बिरदा, उप पुलिस अधीक्षक तुलसीदास पुरोहित, बारसंघ अध्यक्ष नितिन वाट्स, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुषमा पारीक सहित समस्त नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ढ्ढढा द्वारा आमजन को संबोधित करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सुषमा पारीक द्वारा विधिक सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले विधिक कार्यां के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक सेवा सप्ताह 2018 पुस्तिका का विमोचन मुख्य अतिथिगण द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में स्काउट गाइड्स, नर्सिंग कर्मी एवं एएनएम व जीएनएम छात्रा-छात्राए एवं स्कूली विधार्थियों के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ढ्ढढा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विशाल जागरूकता रैली को रवाना किया गया। विशाल रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विधिक जागरूकता का संदेश दिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे