Advertisement

Advertisement

विद्यालयों का होगा निरीक्षण नये प्रपत्र में भरी जायेगी जानकारियांः- जिला कलक्टर श्रीगंगानगर


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये एवं बच्चों के बोद्धिक विकास के लिये शैक्षणिक कार्यक्रमों पर अधिक ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का विकास करने के लिये नियमित निरीक्षण की आवश्यकता रहेगी।
जिला कलक्टर ने सोमवार को राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद राजस्थान की जिला शाखा के पदाधिकारियों को ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधरने से विद्यार्थियों का शिक्षा स्तर बढेगा तथा वे अन्य बच्चों की तुलना में आगे निकल सकेगें। इसके लिये विद्यालय स्तर तक की मॉनिटरिंग की आवश्यकता है। जिला कलक्टर ने विद्यालयों के निरीक्षण एवं अवलोकन के लिये एक नया प्रपत्र तैयार किया है। शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा सम्बल के लिये अधिक से अधिक निरीक्षण करने का आह्वान किया है। जिले में शैक्षणिक उन्न्यन के लिये समर्पित भाव से कार्य करने पर बल दिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement