श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान रिजर्व 82 सेन्ट्रल यूनिट का रेण्डेमाईजेशन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में किया गया।
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि पूर्व में जो ईवीएम खराब थी, उनके बदले 82 सीयू प्राप्त हो गई है, जो रिजर्व में रखी जायेगी। प्राप्त 82 सीयू का रेण्डेमाईजेशन किया गया। सादुलशहर, गंगानगर व करणपुर को 10-10, सूरतगढ को 15, रायसिंहनगर को 16 तथा अनूपगढ़ को 21 सीयू रिजर्व के लिये आंवटित कर दी गई है।
इस अवसर पर सूरतगढ़ की चुनाव पर्यवेक्षक सुश्री बी.लावन्या वेनी, रायसिंहनगर के ए.कुलभुषण टोपो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नख्तदान बारहठ, उपनिदेशक लोक सेवाएं मुकेश बारहठ सहित जिले की 6 विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व उम्मीदवारों के अभिकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे