गणतंत्र दिवस पर दहलाने की साजिश! जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी सहित 9 संदिग्ध हिरासत में


(जी.एन.एस) नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी में पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) ने मुंबई और औरंगाबाद से करीब 9 आईएसआईएस के संदिग्धों को हिरासत में लिया। 



इन संदिग्धों में ज्यादातर इंजीनियर हैं। एटीएस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार किए गए इन संदिग्धों में मोहम्मद मजहर शेख, फहाद शाह, मोहसिन खान नाम के आरोपियों से पूछताछ की गई



ये तीनों संदिग्ध आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, एटीएस की गिरफ्त में आए इन आरोपियों में फहाद शाह सिविल इंजीनियर है और सऊदी अरब में नौकरी पर जाने के लिए उसने अपना वीजा भी निकलाया। मोहम्मद मजहर शेख के बारे बताया जा रहा था कि वो भिवंडी की एक कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर काम करता था, जबकि मोहसीन खान सिमकार्ड और मोबाइल फोन की दुकान चलाता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ