रक्षा पेंशन अदालत 21 को


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिक व वीरांगनाओं के लिये रक्षा लेखा महानियंत्राक, दिल्ली छावनी द्वारा श्रीगंगानगर में 21 जनवरी 2019 को बिपिन जोशी ऑडिटोरियम, साधुवाली छावनी श्रीगंगानगर में रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पेंशन अदालत के दौरान डिफेंस पेंशनर एवं उनकी पारिवारिक पेंशन संबंधी शिकायतों की सुनवाई, रक्षा लेखा महानियंत्राक, नई दिल्ली व पीसीडीए इलाहाबाद, रक्षा लेखा नियंत्राक मेरठ, बैंक अधिकारियों एवं विभिन्न अभिलेख कार्यालय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा की जायेगी एवं शिकायत स्थल पर ही उनकी शिकायतों का समाधान किया जायेगा। सभी डिफेंस पेंशनर जिनकी पेंशन संबंधी कोई शिकायत हो अथवा वे कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, वे इस पेंशन अदालत में शामिल होने के लिये आमंत्रित है।
ऐसे सभी डिफेंस पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनभोगी, जिन्हें अपनी पेंशन संबंधी कोई शिकायत है, वह 20 जनवरी 2019 तक अपनी शिकायत तीन प्रतियों में भेज सकते है। शिकायत के लिये आवेदन पत्रा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय श्रीगंगानगर, ईसीएचएस पोलीक्लिनिक एवं सैनिक सहायता केन्द्र से प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये एलएओ (आर्मी) कार्यालय श्रीगंगानगर, नोडल अधिकारी से दूरभाष नम्बर 9457311993 पर संपर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ