श्रीगंगानगर। महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाईजर भर्ती परीक्षा 6 जनवरी को 11 बजे से लेकर 2 बजे तक विभिन्न 35 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि परीक्षा देने वाले विद्यार्थीयों को डेढ़ घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। विद्यार्थी ई-प्रवेश पत्रा, नवीनतम फोटो, मूल पहचान पत्र व पारदर्शी बाल पेन लेकर आ सकेगें।
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिये ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहन कर नही आवें। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिनमें बडे बटन नही लगे हो, पहनकर आवे। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नही लगा हो या ऐसे कपडे जिसमें आपतिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहनकर नही आवे। महिलायें अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म की हेयरपिन लगा कर आ सकती है। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना कोट, स्वेटर, जर्सी उतार कर, सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी एवं हवाई चप्पल, स्लीपर पहन कर आयेगें। परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर आने की अनुमति होगी परन्तु अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नही होगी।
परीक्षार्थी लाख, कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नही आयेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घडी, जूते, सैण्डल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग हेयरपिन, गण्डा, ताबीज, कैप, हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर परीक्षा में शामिल नही होगें। यदि किसी वस्तु को पहनकर आने मे या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में संदेह, विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुडे हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी। यदि कोई परीक्षार्थी निर्देशों के बावजूद जूते एवं मोजे पहन कर आता है तो उसके जूते एवं मोजे केन्द्र से बाहर खुलवा दिये जायेगें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे