Advertisement

Advertisement

समेजा थाने में सीएलजी मीटिंग का आयोजन हुआ


समेजा कोठी।पुलिस थाना समेजा कोठी में समाजहित व कानून की पालना हेतु सीएलजी मीटिंग का आयोजन थाना प्रभारी समरवीर सिह के नेतृत्व में हुआ।मीटिंग में बस स्टैण्ड,मुख्य चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे जनसहयोग से लगवाने पर चर्चा की गई।थाना प्रभारी से सीएलजी सदस्यों ने पुलिस से शराब,बिना हेल्मेंट,सीट बेव्ल्ट के वाहन चलीललाने वीवालों पर कार्यवाही करने की मांग की हैं।थाना प्रभारी ने सदस्यों से अनुरोध किया की यदि किसी को भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरन्त पुलिस थाने में सुचना करे।समरवीर सिह ने पुलिस अधीक्षक के नक्शे कदम पर चलते हुए नशे के कारोबारीयों की कमर तोड़ने की बात कही।कहा की कोई भी व्यक्ति थाने में सुचना देकर मेडिकल नशा व अवैध तरीके से नशे की बिक्री की सुचना दे सकता हैं सुचना देने वाले का नाम तक नही पुछा जावेगा।सीएलजी मेम्बर को सम्बोधित करते हुए कहा की सदस्य परिनाद को आपसी राजीनामें कर निपटाने की प्राथमिकता रखे।सदस्यों को टोल फ्री नम्बरो जैसे 100,108 आदि की जानकारी दी।मीटिंग में कहा की सदस्य नाबालिग बच्चें जो वाहन चलाते हैं उनके माता पिता को समझाने का प्रयास करे की बच्चों को वाहन न देवे।मीटिंग में तमाम समाजहित के मुद्दों पर चर्चा हुई।मीटिंग में लगभग 45 सदस्यों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement