Advertisement

Advertisement

अन्नपूर्णा रसोई घर" के तत्वाधान में दिनांक 20 जनवरी रविवार को "स्वाइन फ्लू जीवन रक्षक काढा कैंप रायसिहनगर में

रायसिहनगर/स्वाइन फ्लू (जीवन रक्षक) "काढा" कैंप मां अन्नपूर्णा रसोई घर रायसिंहनगर की एक अनूठी पहल इन दिनों स्वाइन फ्लू के कारण हो रही मृत्यु से बचाव के लिए "मां अन्नपूर्णा रसोई घर" के तत्वाधान में दिनांक 20 जनवरी रविवार को "स्वाइन फ्लू जीवन रक्षक काढा कैंप" स्थानीय गवर्नमेंट हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक "MD" डॉक्टर दवेश शर्मा के सानिध्य में लगाया जा रहा है! जिसमें आने वाले सभी भाई- बंधु, माताएं, बहने, बुजुर्गों एवं बच्चों को 50ml "आयुर्वेदिक स्वाइन फ्लू जीवन रक्षक काढा" निशुल्क पिलाया जाएगा ! यह काढा इन दिनों फैल रहे स्वाइन फ्लू से अग्रिम बचाव रखेगा एवं इसे कोई भी पी सकता है ! सभी से निवेदन है कि परिवार सहित रविवार के दिन प्रातः 11:00 बजे "मां अन्नपूर्णा रसोई घर" रायसिंहनगर सरकारी अस्पताल के सामने पहुंचकर इसका लाभ उठावे! किंतु एक बात का ध्यान रखें काढा लेने से आधा घंटा एक घंटा पूर्व हल्का नाश्ता किया हुआ होना चाहिए और काढा पीने के आधे घंटे बाद तक कुछ नहीं खाना है! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement