श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्रा-छात्राओं को निर्वाचन संबंधी ज्ञानार्जन के लिये परस्पर संवादात्मक संबद्धता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विधालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएवी उच्च माध्यमिक विधालय में हुआ। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी सभी नागरिकों को होनी चाहिए। मतदाता सूची में शामिल होने, मतदान प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी जरूरी है। लोकतंत्रा तभी मजबूत होगा, जब भारत का एक-एक नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया को जान सकेगा। कोई भी नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे तथा जब भी मतदान दिवस आये शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे 20-20 लोगों को पूर्ण जानकारी देगें। इस अवसर पर मतदान प्रक्रिया की विडियों के माध्यम से जानकारी दी गई। पूर्व प्रधानाचार्य एवं लोकपाल श्री मदनलाल सोनी द्वारा प्रश्नोत्तर के माध्यम से संवाद किया गया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री नख्तदान बारहठ, एडीएम सर्तकता श्री गोपाल राम बिरदा, एसडीएम श्री सौरभ स्वामी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सोनी ने भी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। विधालय के प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सोनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हरिजन बस्ती में आयोजित परस्पर संवादात्मक संबद्धता कार्यक्रम में छात्रों को निर्वाचन संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे