कृषि पर्यवेक्षक के विरूद्ध होगी कार्यवाही:- जिला कलेक्टर


श्रीगंगानगर। कृषि विभाग में विजयनगर क्षेत्र के गांव 10 एएस में सेवारत कृषि पर्यवेक्षक राजाराम के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया था कि संबंधित पर्यवेक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। कृषि पर्यवेक्षक राजाराम ने यूरिया खाद आने पर अधिकतम कूपन अपने ही गांव के किसानों को दे दिये। कृषि पर्यवेक्षक ने खाद आने की सूचना अपने गांव वालों को सर्वप्रथम दी, जिससे वे लोग अधिक खाद हासिल कर सकें जबकि अन्य किसान यूरिया खाद से वंचित रह गये। जिला कलक्टर के निर्देश के पश्चात संबंधित कृषि पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ