जिला न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण


श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री नरेन्द्र सिंह ढढ्ढ़ा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश श्रीमती सुषमा पारीक एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अरूण गोदारा द्वारा केन्द्रीय कारागृह, श्रीगंगानगर का निरीक्षण किया गया।
     निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता टीम द्वारा बन्दीजन से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा केन्द्रीय कारागृह में सजायाफ्ता तथा जेल में निरूद्ध बन्दीजन को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा जेल परिसर मे स्वच्छता संबंधी अवलोकन किया गया।
    कारागृह में निरूद्ध बन्दीजन को प्रतिदिन दिये जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता संबंधी जानकारी प्राप्त कर निरीक्षण किया गया। बन्दीजन को स्वास्थ्य संबंधी मिलने वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। बन्दीजन के लिये दन्त चिकित्सा संबंधी नवस्थापित मशीन व उपकरणों का जायजा लिया गया तथा नवस्थापित सोनोग्राफी मशीन का भी जायजा लिया गया। कारागृह में निरीक्षण के दौरान जेलर को बन्दीजन को सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ