श्रीगंगानगर। संभागीय आयुक्त बीकानेर की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षात्मक बैठक एक फरवरी को प्रातः 10.30 बजे बीकानेर में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त बीकानेर करेगें। बैठक में गंगानगर, बीकानेर, चुरू व हनुमानगढ़ जिले के प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में विशिष्ट अधिनियम के तहत पंजीबंद्ध अपराधों का निस्तारण, गैर जमानती वारंटों की स्थिति, अवैध हथियार, मादक पदार्थ निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध खनन, सडक दुघर्टनाओं में कमी लाने, अतिक्रमण, आपदा प्रबंधन, सिंचाई पानी चोरी के लिये गठित टास्क फोर्स की प्रगति, सिंचाई पानी की उपलब्धता, राजस्व प्रकरणों, उपनिवेशन क्षेत्रा में दोहरे आवंटन की स्थिति, मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान, लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिये कार्मिकों की उपलब्धता प्रकोष्ठों की तैयारियां, चुनाव प्रबंधन, मौसमी बिमारियां, पेयजल, शिक्षा, सड़कों की स्थिति, प्रधानमंत्रा आवास योजना, बीएडीपी, ग्रामीण सड़क, खाद बीज की उपलब्धता, फसल बीमा, विधुत सुधार, समर्थन मूल्य पर अनाज खरीद, सामाजिक सुरक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, गौशालाओं की स्थिति, सहकारिता , शुभ शक्ति योजना, ग्रामीण बस सेवा तथा जन घोषणा पत्रा की कार्य योजना की क्रियान्विति के संबंध में चर्चा व समीक्षा की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे