श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री नरेन्द्र सिंह ढढ्ढा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती सुषमा पारीक द्वारा गुरूवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय नम्बर 2 पुरानी आबादी श्रीगंगानगर में बालिका दिवस के उपलक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढाओं के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में श्रीमती सुषमा पारीक द्वारा बालिका दिवस के दौरान छात्राओं को समाज में बालिकाओं के प्रति हो रहे लैंगिंग भेदभाव एवं मानसिक संकीर्णता से मुक्त किये जाने के संबंध में आह्वान किया गया। इसके साथ-साथ दहेज प्रथा, कन्या भू्रण हत्या एवं यौन उत्पीडन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई और महिलाओं के साथ छेडछाड होने पर आवाज उठाने के लिये प्रेरित किया।
शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री शिवराम सिंह यादव व प्रधानाचार्य श्री पवन सेतिया भी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री शिवराम सिंह यादव ने रैगिंग से सुरक्षा का अधिकार एवं निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार तथा छात्राओं को नियमित योग करने से होने वाले लाभों से अवगत करवाया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे