6 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित

                          (छाया चित्र)
श्रीगंगानगर। औषधि नियंत्राक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 6 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गये है।
सहायक औषधि नियंत्राक डी. एस.उप्पल ने बताया कि गिरी मैडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 18 व 19 फरवरी, चौधरी मैडिकल स्टोर सादुलशहर का 18 व 19 फरवरी, शर्मा मैडिकोज कालिया का 18 से 20 फरवरी, भवानी मैडिकल स्टोर सादुलशहर का 18 से 22 फरवरी, वधवा मैडिकोज सादुलशहर का 18 से 22 फरवरी तथा मदान मैडिकल स्टोर सादुलशहर का 18 से 20 फरवरी तक के लिये अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ