Advertisement

Advertisement

लोक सभा आम चुनाव 2019


मतोत्सव के प्रथम दिन बनाई मानव श्रृंखला
सप्ताह भर होंगे अनेक कार्यक्रमः- जिला निर्वाचन अधिकारी
श्रीगंगानगर, 25 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा आम चुनाव 2019 के संदर्भ में मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताह की सोमवार को शुरूआत हुई तथा 3 मार्च 2019 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मतोत्सव के प्रथम दिन विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मानव श्रृंखला एवं संकल्प पत्र भरवाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। प्रथम दिन का स्लोगन नाम चेक किया क्या के तहत, मतदाता सूची में मतदाता को अपना नाम सत्यापित करने अथवा पात्र व्यक्ति का नाम नही होने पर आयोग द्वारा सुविधाएं प्रदान की गई है। आयोग द्वारा 1950 वोटर हैल्पलाईन, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल एनवीएसपी, राज इलैक्शन मोबाईल एप एवं एसएमएस की सुविधा प्रदान की गई है। कोई भी नागरिक इन सुविधाओं का उपयोग कर सकता है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के अनुसार 26 फरवरी को दीप दान एवं सकंल्प पत्र जिसके नोडल अधिकारी संबंधित ईआरओ होगें। 27 फरवरी को वोट बारात संकल्प पत्र के साथ जिसके नोडल अधिकारी संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति, 28 फरवरी को महिला मार्च सकंल्प पत्रा के साथ जिसके नोडल अधिकारी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, 1 मार्च को साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसके नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शिक्षा मुख्यालय, 2 मार्च को ट्राई साईकिल रैली जिसके नोडल अधिकारी उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग जिला मुख्यालय हेतु एवं समन्वयक ब्लॉक स्तरीय समाज कल्याण अधिकारी अन्य संबंधित विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों हेतु तथा 3 मार्च को मैराथन जिसके समन्वयक नोडल प्राचार्य राजकीय बल्लूराम गोदारा कन्या महाविधालय जिला मुख्यालय हेतु जबकि शेष शहरी क्षेत्रों हेतु नोडल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय संबंधित आरओ निर्वाचन क्षेत्र के लिये होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement