नशा छोडऩा ही हो लक्ष्य: मोहम्मद ताहिर
श्रींगगानगर,। सद्भावनानगर स्थित श्री श्याम नशामुक्ति केन्द्र में आज डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर दिल्ली निवासी मोहम्मद ताहिर खान पहुंचे और वहां की कार्यप्रणाली को जाना। साथ ही उन्होंने नशामुक्ति केन्द्र में उपचाराधीन मरीजों को नशे से दूर रहकर जीवन की मुख्य धारा में आने की अपील की। ज्ञात रहे रविवार को श्रीगंगानगर में पहली बार रेसलिंग प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें देश-विदेश से रेसलरों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मो मोहम्मद ताहिर खान विजेता रहे। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान अली चौपदार थे। श्री चौपदार ने केन्द्र में उपचाराधीन मरीजों से नशे को त्यागने और जीवन की मुख्य धारा में आकर एक सम्मानजनक जीवन जीने की अपील की। नशा मुक्ति केन्द्र में उनका स्वागत संस्था अध्यक्ष अकबर खान, प्रेम प्रजापत, कमल, सौरभ, राजा पंडित ने किया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोहर, सिकन्दर अली, पार्षद सलीम अली चौपदार, समाजसेवी विशाल, समाजसेवी साजिद भुट्टो (बीकानेर), डॉ. नितिन सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अकबर खान ने रेसलर विजेता व अतिथियों को संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यहां नशा पीडि़तों का इलाज योगा, मेडिटेशन, होम्योपैथिक पद्धति से किया जाता है। अब तक सैंकड़ों युवा यहां से उपचार लेकर नशे से छुटकारा पा चुके हैं। इस अवसर पर मोहम्मद ताहिर ने कहा कि नशे से दूर रहकर जहां शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है, वहीं समाज में भी मान-सम्मान बना रहता है। उन्होंने कहा कि इंसान नशे से दूर रहे तो अपने शारीरिक कौशल से अपना जीवन-यापन कर सकता है। उन्होंने कहा कि नशा छोडऩा ही लक्ष्य रखना चाहिए और दृढ़ इच्छाशक्ति से इस लक्ष्य को पाया जा सकता है। इस अवसर पर नशामुक्ति प्रबंधकों ने ताहिर खान व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे