Advertisement

Advertisement

6 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित


श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 6 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। उक्त आदेशो में सिद्धू मैडिकल स्टोर बुधरवाली, नयू बसंत मैडिकल स्टोर हाकमाबाद तथा न्यू श्री हनुमन्त मैडिकोज बाण्डा का 10 प्रकार की एनडीपीएस औषधियों की अनुमति को स्थायी रूप से वापिस ले लिया गया है।
सहायक औषधि नियंत्रक डी एस उप्पल ने बताया कि न्यू श्री हनुमन्त मैडिकोज बाण्डा का 4 से 6 मार्च, न्यू बसंत मैडिकल स्टोर हाकमाबाद का 4 से 8 मार्च, सिद्धू मैडिकल स्टोर बुधरवाली का 4 से 10 मार्च, शिव शंकर मैडिकल स्टोर कालिया का 4 से 13 मार्च, एकम मैडिकल स्टोर गदरखेडा का 4 से 8 मार्च तथा न्यू करवा मैडिकल स्टोर श्रीविजयनगर का 4 से 10 मार्च 2019 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement