6 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित तथा 1 का निरस्त


                           छाया चित्र
श्रीगंगानगर,। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 6 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित तथा 1 का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है। उक्त आदेशो में राज मैडिकल स्टोर बनवाली तथा सारिका मैडिकल स्टोर जैतसर का 10 प्रकार की एनडीपीएस औषधियों की अनुमति को स्थायी रूप से वापिस ले लिया गया है।
सहायक औषधि नियंत्रक डी एस उप्पल ने बताया कि सिद्धी विनायक मैडिकल ऐजेन्सी श्रीविजयनगर का 25 से 27 फरवरी, गोयल मैडिकल स्टोर सादुलशहर का 25 फरवरी से 3 मार्च, राज मैडिकल स्टोर बनवाली का 25 फरवरी से 3 मार्च, अतुल मेडिकोज हाकमाबाद का 25 से 27 फरवरी, शिव मेडिकल स्टोर सिहागावाली का 25 फरवरी से 1 मार्च तथा सारिका मैडिकल स्टोर जैतसर का 25 फरवरी से 26 मार्च 2019 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।
इसी प्रकार शिव शक्ति मैडिकल स्टोर खाटसजवार का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ