Advertisement

Advertisement

अब तक जिले में 74 ऋण माफी शिविर लगे 7259 किसान हुए लाभान्वित


श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत अब तक जिले में विभिन्न 74 शिविर आयोजित किये गये। शिविरों में अब तक 7259 किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्रा दिये गये। इन किसानों को 4386.06 लाख रूपये का ऋण माफ हुआ है।
    आयोजित शिविरों के दौरान में गांव 1 वी में आयोजित ऋण माफी शिविर में जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते, पूर्व राज्यमंत्रा एवं करणपुर विधायक श्री गुरमीत सिंह कुन्नर व सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक श्री दीपक कुक्कड उपस्थित थे। इसी प्रकार गंगानगर विधानसभा क्षेत्रा के गांव में आयोजित शिविर में गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ तथा सादुलशहर विधायक श्री जगदीश जांगिड सादुलशहर क्षेत्रा में आयोजित ऋण माफी शिविर में उपस्थिति रहकर किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्रा दिए गए।
18 से 28 तक ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे
    राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 से 28 फरवरी तक 251 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत शिविर आयोजित कर पात्रा किसानों के ऋण माफ किये जाएंगे।
इन गांवों में लगे शिविर
    ऋण माफी योजना के तहत गांव 2 बीबीए, 1 जेजे, 4 ओ, 15 पीटीडी, 9 एलएसएन, 42 जीबी, गणेशगढ, 12 जी छोटी, दौलतपुरा, साहिबसिंहवाला, 1 वी, सरदारपुरा खर्था, मोकलसर, अलीपुरा, पन्नीवाली, खानूवाली, 2 एमएलडी, उडसर, मांझूवास, 12 जीबी, गोमावाली तथा लिखमेवाला में शिविर आयोजित हुए।
आधार प्रमाणीकरण निशुल्क होगा
    जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि किसानों द्वारा ऋण माफी योजना के तहत  आधार प्रमाणीकरण करवाया जाता है। जिले में संचालित ई-मित्रा संचालक द्वारा किसान द्वारा आधार प्रमाणीकरण करवाने का कोई शुल्क नही लेंगे। आधार प्रमाणीकरण निःशुल्क रहेगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement