Advertisement

Advertisement

बेस्ट राईडर को पुलिस देगी बैजः- पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत
चेतना रैली का हुआ आयोजन
श्रीगंगानगर। 30वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होगा। सोमवार को चेतना रैली के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत हुई। पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री नख्तदान बारहठ ने हरी झण्डी दिखाकर महाराजा गंगासिंह चौक से चेतना रैली को रवाना किया। चेतना रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए यातायात नियमों की पालना का संदेश दिया। चेतना रैली में भाग ले रहे स्काउट गाइड व विधार्थियों ने यातायात नियमों की पालना, वाहनों को निर्धारित स्पीड में चलाने, नशा कर वाहन नही चलाने, दुर्घटना से देर भली, घर में हो रहा है आपका इंतजार इत्यादि नारे लिखी तख्तियां व बैनर लिये हुए थे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। स्वयं सुरक्षित रहे, अन्य नागरिकों को भी सुरक्षित चलने दे। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आमजन में यातायात नियमों की पालना करने के लिये जागरूक किया जायेगा। इसके लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो नागरिक सड़क नियमों का पालन, सुरक्षित गति, सुरक्षित ओवर टेकिंग, निर्धारित भार, सीट बेल्ट का उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नही करने तथा यातायात नियमों का सम्मान करने वाले नागरिकों को बेस्ट राईडर के बैज लगाये जायेगें।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती सुमन, नागरिक सुरक्षा के श्री निर्मल जैन, एडवोकेट श्री पूर्ण घोडेला सहित पुलिस विभाग के  अधिकारी, पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement