रायसिंहनगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बूथ लेवल का प्रशिक्षण मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शुरू हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री गोविन्द डोटासरा ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजली देने के बाद किया।इस मौके पर रायसिंहनगर की पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने रायसिंहनगर आगमन पर माननीय शिक्षा मंत्री का सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद रायसिंहनगर एवं श्री विजयनगर ब्लॉक के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। मंत्री महोदय ने प्रशिक्षण शिविर के उपरांत विभिन्न संगठनों से ज्ञापन लिए तथा जनसुनवाई की जन सुनवाई के दौरान सामने आई समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। शिक्षा मंत्री ने इलाके के युवाओं की आवश्यकता को देखते हुए रायसिंहनगर के शहीद भगतसिंह महाविद्यालय के सरकारीकरण को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के लिए आश्वस्त किया। उम्मीद है कि जल्द ही महाविद्यालय का सरकारी करण संभव हो पाएगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचे
पूर्व विधायक श्रीमती सोना देवी बावरी ने गंगानगर के प्रभारी और शिक्षा मंत्री जी को रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी कॉलेज की मांग की पूर्व विधायक ने बताया कि शहीद भगत सिंह महाविद्यालय को सरकारीकरण किया जाए और बाहर से आए हुए प्रेरक संघ ने भी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया ।पूर्व विधायक ने प्रेरकों को स्थाई करने की मांग भी की पूर्व विधायक ने पिछले दिनों ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान की भरपाई की भी मांग की।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे