काठमांडू, 27 फरवरी (वेबवार्ता)। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पड़ोसी एवं दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के अध्यक्ष देश नेपाल ने गहरी चिंता जाहिर की है। नेपाल के विदेश मंत्रालय के बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार दक्षेस के वर्तमान अध्यक्ष नेपाल ने दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के महत्व को रेखांकित करते हुए दोनों देशों से अत्यंत संयम बतरने का आह्वान किया है।
पड़ोसी देश ने भारत और पाकिस्तान से ऐसा कुछ न करने को कहा है जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो। नेपाल ने दोनों देशों से बातचीत के जरिए मसले को हल करने और स्थिति को सामान्य बनने की खातिर वार्ता की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे