जान्दू श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के बीकानेर संभाग प्रभारी नियुक्त
श्रीगंगानगर। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ (आईएफडब्ल्यूजे) के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने श्रीगंगानगर के युवा पत्रकार अनिल जान्दू को भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ का बीकानेर संभाग प्रभारी नियुक्त किया है। पत्रकार संघ की प्रदेश इकाई ने जान्दू के पत्रकार हितों में किये गए संगठनात्मक कार्यों को देखते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति दी गई है। जान्दू अब तक राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार में प्रदेश उपाध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। जिसका दो वर्ष का कार्यकाल अब पूर्ण हो चूका है। नवनिर्वाचित संभाग प्रभारी जान्दू ने बताया की संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में जिला व तहसील कार्यकारिणीयों के गठन के साथ-साथ जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जान्दू के संभाग प्रभारी मनोनीत होने पर संभाग भर के पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे