नई दिल्ली, 27 फरवरी (वेबवार्ता)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश में सहकारी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) का सराहनीय योगदान रहा है। सिंह ने बुधवार को एनसीडीसी की सामान्य परिषद की 84वीं बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनसीडीसी ने सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने के लिए अपनी कृषि योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संचालित किया है।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान निगम द्वारा 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का उच्चतम वितरण कर लिया गया है, जो वर्तमान वर्ष के लक्ष्य का 210 फीसदी है। वर्ष (2014-15 से 2018-19) में वर्ष (2009-10 से 2013-14) की तुलना में निगम ने लगभग 222 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। मंत्री ने कहा कि यह गौरव की बात है कि निगम का नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) शून्य पर कायम है एवं वसूली दर 98 फीसदी से अधिक है।
सिंह ने कहा कि सहकारी क्षेत्र के लिए नवीन समाधान प्रदान करने में एनसीडीसी सदैव सक्रिय रही है। सहकारिता में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु नवम्बर 2018 में एनसीडीसी की नई योजना युवा सहकार लॉन्च की गई थी। इससे नवगठित सहकारी समितियां, एनसीडीसी द्वारा बनाई गई सहकारी स्टार्टअप और इनोवेशन फंड का लाभ उठा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे