कोलकाता, 27 फरवरी (वेबवार्ता)। देश के उत्तरी सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बढ़ने के बीच बुधवार को भारतीय सेना के पूर्व कमांडर ने पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ सैन्य स्टेशन का दौरा किया। दौरे पर पहुंचे पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को ब्रह्मास्त्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पीएन राव ने पानागढ़ में स्वागत किया। जनरल नरवाने के पास सभी पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकार क्षेत्र हैं।
क्षेत्र में चीन, म्यांमार, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं। यात्रा के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने ने पानागढ़ सैन्य स्टेशन की सुरक्षा स्थिति और परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने तेजी से उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा है। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने ने सैनिकों के साथ भी बातचीत की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे