(जी.एन.एस)मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने कहा कि उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ईद पर रिलीज होगी और यह पूरी तरह एक्शन और मसाला से भरपूर होगी। अक्षय ने इसके लिए पुलिस किरदारों पर आधारित ‘सिंघम’ और ‘सिम्बा’ जैसी फिल्में बना चुके रोहित शेट्टी से हाथ मिलाया है।
अक्षय ने ट्वीट कर कहा, रोहिट शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स से ईद 2020 पर रिलीज होने वाली ‘सूर्यवंशी’ के लिए तैयार रहिए।
रोहित शेट्टी पिक्चर्ज के समर्थन में केप ऑफ गुड फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस के सहयोग में बनने वाली फिल्म की निर्माता हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और रोहित होंगे।
फिल्म के दोनों पोस्टरों में अक्षय पुलिस अधिकारी के लुक में नजर आ रहे हैं जिसमें से वह दूसरे पोस्टर में हाथ में एक पिस्तौल पकड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ अक्षय ने लिखा है, ‘गोली के बदले गोली। वहीं, करण जौहर ने ट्वीट कर कहा, ईद 2020..गोली के बदले गोली। ‘सूर्यवंशी’ में खिलाड़ी अक्षय कुमार और इसके निर्देशक ब्लॉकबस्टर मशीन रोहित शेट्टी होंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे