श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करने के बाद 2 व 3 मार्च को मतदाता सत्यापन व सूचना कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 2 व 3 मार्च को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे। 22 फरवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूचियों का प्रदर्शन करेंगे तथा आमजन को मतदाता सूची दिखायेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी नागरिक ने आवेदन नही किया है, तो मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये आवेदन प्राप्त करेंगे। पंजीकृत मतदाता अपनी प्रविष्टियों में संशोधन करवाना चाहते है, वे भी आवेदन कर सकते है। मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही एनवीएसपी पोर्टल, मोबाईल ऐप, सी-विजिल गोल्ड एवं कॉल सेन्टर 1950 के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रा में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। समस्त बीएलओ संबंधित मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी हो, तो इसकी जानकारी संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देंगे। मूलभूत सुविधाओं में शौचालय, विधुत, रैम्प, पेयजल की व्यवस्था के अलावा मतदान केन्द्र की खिडकियां दरवाजे भली प्रकार ठीक हो, इनमे कोई कमी हो तो, जानकारी देंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे