श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार ने विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अब तक की तैयारियों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों की कभी भी घोषणा हो सकती है, इसलिये हमें पूरी तैयारी रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही सैक्टर ऑफिसर व फ्लाईंग स्कोट को अपने-अपने क्षेत्रा में भेजेंगे। इसके लिये वाहनों इत्यादि की पूर्व तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटर स्लिप को सूचना के लिये माना जायेगा। मतदाता के पहचान के रूप में वोटर स्लिप का उपयोग नही होगा। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये गये है, उन्हें उनके मतदाता पहचान पत्रा वेंडर से प्राप्त कर वितरित करने की कार्यवाही की जाये। जिला संपर्क केन्द्र को प्रभावी रखें। ईवीएम व वीवीपेट की उपलब्धता की जानकारी ली।
वीसी में बताया गया कि जो मतदाता अभी भी वोट बनवाने से वंचित है, उनके वोट बनाये जाये। क्षेत्र के सांसद व विधायकगणों के नाम भी मतदाता सूची में सत्यापित कर लेवें। अगर कोई जनप्रतिनिधि वंचित है तो उनका नाम भी शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई किसी प्रकार की सूचना मांगी जाती है, तो उसमें किसी तरह का विलम्ब न हो, तत्काल जानकारी दी जाये।
विडियों कांफ्रेंसिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री मुकेश बारहठ, तहसीलदार श्रीमती सुमित्रा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार पुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र सोनी एवं चुनाव प्रकोष्ठ के श्री विजयकांत पाठक ने भाग लिया तथा जिले में अब तक लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे