लोकसभा आम चुनाव 2019
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2019 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की कडाई से पालना सुनिश्चित की जानी है। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही असहनीय होगी।
जिला कलक्टर श्री नकाते सोमवार को कलेक्ट्रेट में वीसी रूम में प्रकोष्ठ प्रभारियों, उपखण्ड स्तर पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों व परिसर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित लगे पोस्टर, बैनर व होर्डिंग्स हटा देवें। उन्होने आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ को भी निर्देश दिए है कि सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी योजनाओं के प्रचार सें संबंधित प्रदर्शित प्रचार सामग्री को हटाने की कार्यवाही की जाए। उपखण्ड अधिकारी व नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रा में आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें। उन्हांने कहा कि पंचायत समितियों, चिकित्सालयों, पेट्रोल पम्पों पर भी लगी प्रचार सामग्री भी हटाने की कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि राजकीय साइट पर जनप्रतिनिधियों के फोटो भी हटा दिये जाये।
जिला निर्वाचन अधिकरी ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत विकास कार्य जो संचालित है, वे कार्यरत रहेंगे तथा आचार संहिता के दौरान नया विकास कार्य शुरू नही करेंगे। उन्होने राजनैतिक दलों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि जिले में कही भी रैली, जनसभा व जुलुस निकालने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) से अनुमति लेनी होगी, अनुमति के पश्चात ही आयोजन किया जा सकेगा। आचार संहिता के दौरान किसी प्रकार के लोकार्पण व शिलान्यास नही होंगे।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान जनप्रतिनिधि राजकीय वाहनों का उपयोग नही कर सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिये है कि ऐसे वाहनों को चुनाव कार्य में इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) अपने-अपने मुख्यालय पर चुनाव नियंत्राण कक्ष की स्थापना करेंगे तथा यह नियंत्राण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि आमजन को टोल फ्री नम्बर 1950 के बारे में बताया जाये तथा सी-विजिल ऐप की जानकारी दी जाये। उन्होंने बताया कि सी-विजिल में 100 मिनट में शिकायत का निस्तारण कर जवाब अपलोड करना होता है।
उन्होंने कहा कि सैक्टर ऑफिसर चुनाव की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसे बहुत ही गंभीरता के साथ अपने उतरदायित्वों को पूर्ण करना है। सैक्टर अधिकारियों को एक-एक चैकलिस्ट दी जायेगी। उसी के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
कोई अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय नही छोडेगा
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नकाते ने निर्देश दिये है कि लोकसभा आम चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मुख्यालय नही छोडेगा। अगर किसी को अतिआवश्यक कार्य से मुख्यालय छोडना हो तो उसकी पूर्व अनुमति लेनी होगी।
11 बजे अधिकारियों की बैठक जिला परिषद में
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नकाते ने बताया कि 12 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला परिषद हॉल में जिले के समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें कानून व्यवस्था तथा चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में चुनाव कार्य में लगे अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
सैक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण 2 बजे
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नकाते ने बताया कि 12 मार्च को दोपहर 2 बजे एसडी महाविधालय के हॉल में सैक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के बाद अपने-अपने क्षेत्रा के लिये रवानगी दी जायेगी। इस प्रशिक्षण में सैक्टर पुलिस अधिकारियों, एफएसटी, वीवीटी को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में जिले के समस्त एसडीएम भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री राजवीर सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी सहित जिला स्तरीय चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे