Advertisement

Advertisement

जिले की 6 विधानसभाओं में 1379482 मतदाता


श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद श्रीगंगानगर जिले की 6 विधानसभाओं में 13 लाख 79 हजार 482 मतदाता है। 22 फरवरी को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद अब भी मतदाता सूचियों में नाम जोडने व हटाने का कार्य किया जा रहा है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सादुलशहर विधानसभा में 220261, गंगानगर में 224983, करणपुर में 226045, सूरतगढ में 231891, रायसिंहनगर में 247827 तथा अनूपगढ विधानसभा में 228475 मतदाता है। इसी प्रकार हनुमानगढ से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरिया विधानसभा में 233090, हनुमानगढ विधानसभा में 273561 तथा पीलीबंगा विधानसभा में 272444 मतदाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement