Advertisement

Advertisement

बच्चों के लिए वरदान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम


हनुमानगढ़।(कुलदीप शर्मा) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत भादरा उपखण्ड में छोटे बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए दो आयुष टीमें कार्यरत हैं। इन टीमों द्वारा द्वारा राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त बीमार बच्चों को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर इलाज के लिए रैफर किया जाता है। 


सत्र 2018-19 में टीम के सदस्यों डॉ. हरीशंकर त्रिपाठी, डॉ. प्रियंका, डॉ. नरेन्द्र, डॉ. राजेश, फार्मासिस्ट सुनील, मनदीप तथा एएनएम सुमन राव व सुमन द्वारा उपखण्ड भादरा के 173 राजकीय विद्यालय, 244 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 6 मदरसों में विजिट कर 29 हजार 121 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त चयनित 1706 बच्चों को इलाज के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों पर रैफर किया गया।


 इनमें से 1212 बच्चों का इलाज करवाया जा चुका है व अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है। इनमें दिल में छेद जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त भांगवा के विकास पुत्र नेतराम, 7 एएमएस की पूनी पुत्री नरेश, गांधीबड़ी के आरीफ पुत्र रोशन, निनाण के विक्रम पुत्र नरेश, जनाणा के कुंदन पुत्र धर्मपाल का इलाज जयपुर के नारायणा व फोर्टिज जैसे अस्पतालों में ऑपरेशन के जरिए करवाया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement