Advertisement

Advertisement

जिला न्यायधीश ने किया केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण


श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एंव जिला एंव सैशन न्यायधीश श्री नरेन्द्र सिंह ढढ्डा सचिव, श्रीमति सुषमा पारीक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एंव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अरूण गोदारा द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारियो ने बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे मे पूछा तथा जेल में बंदियो को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। जिला एंव सैशन न्यायधीश द्वारा विधिक सहायता के तहत बंदीजनो को विधिक सहायता की उपलब्धता के बारे मे पूछा गया व जिनके पास अधिवक्ता नही है, उन्हे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर से अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किये गये। न्यायिक अधिकारियों ने जेल मे स्वच्छता संबंधी अवलोकन किया। अधिकारियों ने जेल में बंदियो को प्रतिदिन दी जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता संबंधी समग्र जांच की गई व जेल में बंदियो को मिल रही स्वास्थय संबंधी सुविधाओं को भी देखा। 

निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमति सुषमा पारीक द्वारा महिला बंदीगण से उनकी समस्याओं के बारे मे पूछने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नही होना बताया गया। जेल में महिला बंदीगण बैरक में एक महिला के साथ बच्चा निवासरत होना पाया गया, इस बच्चे को नियमानुसार सुविधायें उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement