Advertisement

Advertisement

सूरतगढ़ में नाला निर्माण को लेकर ऐसा हुआ विवाद की ठेकेदार से काम रुकवाया,मारपीट-छीनाझपटी


श्रीगंगानगर। जिले के सूरतगढ़ कस्बे में नगरपालिका द्वारा एक नाले के करवाये जा रहे निर्माण को लेकर आज सुबह विवाद हो गया। कुछ लोगों ने नाला निर्माण पर आपत्ति करते हुए ठेकेदार के साथ मारपीट कर दी, जिसमें वह घायल हो गया। मारपीट करने वालों पर ठेकेदार से 50 हजार रुपये व सोने की अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाया गया है। 



सूरतगढ़ सिटी पुलिस के अनुसार विवाद-झगड़े में घायल हुए ठेकेदार राजेन्द्र मलहा के पुत्र सुरेश द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जलाल खां, उसके पुत्र व दो-तीन अन्य जनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट देते हुए सुरेश ने बताया कि उसके पिता नगरपालिका में ठेकेदार हैं। नगरपालिका द्वारा वार्ड नं. 31 में नाले का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसका ठेका उसके पिता को मिला है। आज सुबह उसके पिता साइट पर नाले का निर्माण करवा रहे थे। 



इसी दौरान जलाल खां, उसका पुत्र व दो-तीन अन्य जने आ गये, जो काम रोकने के लिए कहने लगे। उसके पिता ने काम रोकने से मना कर दिया, जिस पर उन्होंने झगड़ा-फसाद शुरू कर दिया। जलाल खां और उसके साथियों ने चोट मारकर उसके पिता को घायल कर दिया। उसके पिता के सिर से खून आने लगा। आसपास के लोग भागकर आये, जिन्होंने बीच-बचाव किया। सुरेश ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले उसके पिता से 50 हजार रुपये और सोने की अंगूठी भी छीन ले गये। पुलिस ने बताया कि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement