Hanumangarh - हैड के चौकीदार के साथ मारपीट


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में एक नहर के हैड की सुरक्षा के लिए तैनात किए हुए चौकीदार के साथ  तीन जनों द्वारा मारपीट किए जाने का एक मुकदमा गोगामेडी थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गोगामेडी थाना क्षेत्र में जसाना गांव की रोही में रामगढ़ माइनर  नहर के हैड पर यह घटना 2 दिन पूर्व हुई। इस हैड पर जल संसाधन विभाग का एक कर्मचारी होशियार सिंह चौकीदार के रूप में तैनात है।

 होशियार सिंह ने कल शाम थाने में आकर रिपोर्ट देते हुए बताया कि 12 मार्च को वह अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान महेश पुत्र बनवारी जाट,नत्थूराम पुत्र देवीलाल जाट तथा विजय पुत्र धर्मपाल खाती हैड पर आए। तीनों जने हैड पर चढक़र गेट को डाउन करने लग गए । उसने रोका तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की। उसकी सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ