Sri GangaNagar -फर्जीवाड़े से कार बेचने का मामला


श्रीगंगानगर। एक कार की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय पुरानी आबादी थाना पुलिस ने बताया कि  ज्ञानचंद पुत्र रामचंद्र द्वारा दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर मुखर्जीनगर निवासी संदीप सचदेवा पर यह मामला दर्ज किया गया है।ज्ञानचंद का आरोप है कि उसने कुछ अरसा पहले संदीप सचदेवा से 3 लाख 25 हजार में मारुति स्विफ्ट कार  खरीदी थी। संदीप सचदेवा ने उसे कार की जो आरसी दी वह उसी के नाम की है। उसे बाद में पता चला कि जिला परिवहन कार्यालय के रिकॉर्ड में इस गाड़ी की आरसी किसी और के नाम से दर्ज है। संदीप ने कार को  अपने नाम होना बताकर या उसके नाम की आरसी देकर उसे बेच दी । पुलिस मामले की जांच की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ