Hanumangarh - हनुमानगढ़ में दो ट्रांसफार्मर चोरी


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी थाना  इलाके के तलवाड़़ा झील थानान्तर्गत मेहरवाला के चक 16 एसजीडब्ल्यू व दो एमडी रोही में लगे ट्रांसफार्मरों को अज्ञात चोर कर ले गए। पुलिस ने डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता इरफान अली खां  की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया कि खेत में लगे 16 केवीए के 2 ट्रांसफार्मर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ